नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में दसवीं बार शपथ ग्रहण की है. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने भी अपने पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल में विभिन्न समाजों का प्रतिनिधित्व किया गया है, जिसमें पिछड़े, सवर्ण, दलित और अन्य वर्ग शामिल हैं. सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री पद पर पुनः शपथित हुए, वहीं विजय कुमार सिन्हा जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.