दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है. नेताओं के दल-बदल से मुस्लिम मतदाताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जदयू और राजद जैसे प्रमुख दलों से नेताओं के इस्तीफे और नई पार्टियों की ओर रुख करने पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय की राय बंटी हुई है. कई मतदाताओं ने पुरानी पार्टियों द्वारा 'धोखा' दिए जाने की बात कही है और परिवारवाद की राजनीति पर भी सवाल उठाए हैं.