इंडिया गठबंधन ने झारखंड में अपनी 7 गारंटी का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कई वादे किए हैं. इस मौके पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों को झूठा बताना गलत है और वह इस मुद्दे पर सार्वजनिक मंच पर बहस करने के लिए तैयार हैं.