बिहार के सासाराम में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'ये लालू के बेटे और राहुल को जो करना है वो करने दो, मैं आज सासाराम की भूमि पर से कहकर जाता हूं, बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर हम निकालने का काम करेंगे'.