आज तक की इस खास रिपोर्ट में श्वेता सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा से चुनावी समीकरण और जमीनी हकीकत बयां कर रही हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बुनकर कमलेश कुमार ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, 'जब साड़ी का बाज़ार में दाम देखते हैं, तो माथा ठोकते हैं.' यह रिपोर्ट दिखाती है कि एक तरफ राजगीर में जू सफारी और गंगाजल आपूर्ति जैसी बड़ी योजनाओं से विकास की चमक है, तो वहीं दूसरी तरफ नेपुरा 'सिल्क विलेज' के बुनकर अपनी मेहनत का सही दाम न मिलने से हताश हैं.