महाराष्ट्र चुनावों में नेताओं ने सियासी हथकंडे अपनाए. योगी आदित्यनाथ और राज ठाकरे के बयानों से माहौल गर्म है, जहां हिंदुत्व, बजरंगबली और लाउडस्पीकर जैसे मुद्दे प्रमुख बन गए हैं. योगी ने बजरंगबली का नाम लेकर विरोधियों को घेरा, वहीं उद्धव ठाकरे ने भाजपा के हिंदुत्व को अलग बताया है. चुनावी राजनीति धर्म के इर्द-गिर्द केंद्रित हो गई है, जहां धर्म की राजनीति का सारा दांव लगाया जा रहा है.