बिहार चुनाव में धांधली के आरोपों से सियासी घमासान छिड़ गया है, जिसमें मुख्य विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि, 'जनता को सोचना है कि लोकतंत्र बचा रहना चाहिए या नहीं, खत्म हो जाना चाहिए'. यह पूरा विवाद समस्तीपुर के सरायरंजन में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्चियां फेंकी मिलने के बाद शुरू हुआ.