बिहार के कटिहार में कांग्रेस की एक चुनावी सभा में जमकर बवाल हुआ, जहां कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने आई भीड़ उनके न पहुंचने पर हिंसक हो गई. मंच से एक कांग्रेस नेता ने कहा कि 'इमरान प्रतापगढ़ी का हेलिकॉप्टर का रिप्लाय नहीं दिया गया है, जिसके कारण उतरने नहीं दिया है'. यह घटना मनिहारी की है, जहां प्रतापगढ़ी की रैली दोपहर 1 बजे निर्धारित थी, लेकिन वह शाम 5 बजे तक नहीं पहुंचे, जिससे उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा.