बिहार में वोटर रिविजन को लेकर संसद में कामकाज बाधित रहा. राहुल गांधी और अखिलेश यादव समेत इंडिया अलायंस के नेताओं ने संसद के बाहर चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन के खिलाफ तख्तियां लहराईं. इन पर 'क्विट एसआईआर', 'स्टॉप एसआईआर', 'लोकतंत्र की हत्या' जैसे नारे लिखे थे. विपक्ष ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.