बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया के वजीरगंज में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, 'लोगों ने कहा कि ये तो कुख्यात माफिया है, तो मैंने कहा फिर बुलडोजर की कार्रवाई हो जाए ना.' उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उनकी सरकार ने माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया है.