मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एनडीए के संकल्प पत्र में किए गए वादों, जैसे एक करोड़ नौकरियां और मुफ्त शिक्षा, पर भी बात की. आजतक से खास बातचीत में मोहन यादव ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, 'देखिये ये राहुल गाँधी जीके दिमाग का दिवालियापन है वो उनकी भाषा, उनका व्यवहार.' उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव हारने के कारण राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन से गुजर रहे हैं और उन्हें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों से सीखना चाहिए.