दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्मा के सरकारी आवास पर करोड़ों रुपए कैश मौजूद है और वे पैसे बांट रहे हैं. आतिशी ने ईडी और सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 25 सालों से गरीब महिलाओं की मदद कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कोविड काल में शराब बांटने का आरोप भी लगाया. यह विवाद दिल्ली में चुनावी माहौल को और गरमा सकता है.