केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव के दिन बुर्का पहनकर मतदान करने वाली महिलाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह पाकिस्तान नहीं है जो यहाँ शरिया कानून है'. उन्होंने कहा कि यदि मतदान के दौरान किसी महिला पर शक होता है तो उसकी पहचान की जांच की जाएगी, जिसके लिए हर बूथ पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को तैनात किया जाएगा. सिंह ने यह भी कहा कि फर्जी मतदान रोकने के लिए यह आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई तो शरिया कानून लागू हो जाएगा. इस बयान पर कई विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है.