बिहार की राजनीति में उस वक्त हलचल तेज हो गई जब बीजेपी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी ने यह फैसला मौजूदा विधायक मिश्री लाल यादव का टिकट काटकर लिया है, जिसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. आज तक के वरिष्ठ सहयोगी सुजीत ने बताया कि, 'पूरे बिहार में मैथिली ठाकुर को घुमाकर उनसे राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश बीजेपी करेगी.'