बिहार चुनाव के बीच सासाराम में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, जहां आरजेडी प्रत्याशी सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 21 साल पुराने डकैती के एक मामले में की गई है, जिसको लेकर आरजेडी समर्थकों में भारी आक्रोश है. सत्येंद्र साह ने इस कार्रवाई को विरोधियों की साजिश बताते हुए सवाल किया, ‘2004 के केस में नामांकन के दौरान ही एक्शन क्यों हुआ?’.