बिहार चुनाव में महागठबंधन के भीतर मचा घमासान अब खुलकर सामने आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे और साझा प्रचार अभियान को लेकर तकरार बढ़ गई है, जिससे 12 सीटों पर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं. विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत पटना पहुंच रहे हैं, जहां उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात की संभावना है.