बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र का एक पुलिसकर्मी से विवाद तूल पकड़ चुका है. मनेर से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम धमकाते हुए कहा, 'तिवारी यहां हो जाएगा दूसरा बात, आग लगा देंगे हम'. इस घटना के बाद उन पर आदर्श FIR दर्ज कर ली गई है.