बिहार चुनाव में पटना की कुम्हरार सीट पर बीजेपी के एक फैसले से सियासी घमासान मच गया है. पार्टी ने अपने मौजूदा कायस्थ विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटकर वैश्य समाज के संजय गुप्ता को मैदान में उतारा है, जिससे कायस्थ समाज में भारी नाराजगी है. कुम्हरार में करीब 70,000 कायस्थ मतदाता हैं और यह सीट 1990 से बीजेपी का गढ़ रही है.