बिहार चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद सभी की निगाहें महिला वोटरों पर टिक गई हैं. पिछले चुनावों में महिलाओं ने भारी संख्या में नीतीश कुमार का समर्थन किया था, लेकिन इस बार बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर उनकी चुप्पी ने राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यह चुनाव महिला मतदाताओं के बदलते रुख का गवाह बन सकता है.