बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि, '35 साल में जो वो मेच्युरिटी दिखा रहे है वो काबिल है'. उनका मानना है कि तेजस्वी ने विशेषज्ञों की राय लेकर सोच-समझकर वादे किए हैं, क्योंकि वह लंबी राजनीति करना चाहते हैं.