बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU नेता आनंद मोहन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि' जब लोग लड़ाई में उतरते हैं तो चुनौती होती है, लेकिन जनता के बीच जाने के बाद चुनौती दूर तक दिखाई नहीं देती.' साथ ही आनंद मोहन ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पहले से ही हार मान चुके हैं.