बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह ने सासाराम की रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद ही लालू यादव की पार्टी का सफाया हो गया है. अमित शाह ने कहा, ‘मैं आज सासाराम की भूमि पर से कहकर जाता हूं, बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन चुन कर हम निकालने का काम करेंगे’.