बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान कर दिया है. पटना में हुई एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के तौर पर पेश किया, वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार बनाया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'मिल करके जो डबल इंजन की सरकार है, एक इंजन भ्रष्टाचार में है, एक इंजन अपराध में, ऐसी 20 साल पुरानी निकमी सरकार को हम लोग उखाड़ करके फेंकेंगे'.