बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर दलित और पिछड़ों के साथ भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कुटुंबा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'सेना में उनका कंट्रोल है, और 90% आपको जो आबादी है वो आपको कहीं नहीं मिलेंगे.' उन्होंने दावा किया कि देश की ब्यूरोक्रेसी, न्यायपालिका, और बड़ी कंपनियों सहित सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं पर केवल 10% आबादी का नियंत्रण है, जबकि 90% आबादी जिसमें दलित, पिछड़े और आदिवासी शामिल हैं, उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.