बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव के परिवार का आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गया है, जिसमें उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. एक तरफ जहां मां राबड़ी देवी ने दोनों बेटों को जीत का आशीर्वाद देकर दरार को पाटने की कोशिश की, वहीं तेज प्रताप ने तेजस्वी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने 'केवल लोगों को लूटने का काम किया है.