बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के औरंगाबाद में महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. नड्डा ने लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन की तुलना 'अंधकार के युग' से की और कहा कि उस दौर को याद रखने पर ही 'उजाले' का महत्व समझ आता है. अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'आज यह चुनाव स्पष्ट शब्दों में विकास एनडीए के साथ और विनाश महागठबंधन के साथ साफ दिखता है'.