पटना में बीजेपी कोर कमिटी की जिलावार बैठक का आज दूसरा दिन है. इस बैठक में 14 जिलों के नेताओं से आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर विस्तृत फीडबैक लिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर कांग्रेस की भी अहम बैठकें हो रही हैं. बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक गुरुवार को दिल्ली में होने की संभावना है.