बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्चियां मिलने से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. इस घटना के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘वीवीपैट पर्चियों के मिलने की जांच कराना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है’.