बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर बाहुबलियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ अनंत सिंह की सत्ता है तो दूसरी ओर सूरजभान सिंह का प्रभाव है. एक महिला वोटर ने विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कुछ नहीं हुआ है... रोड पर पानी है'. यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि एक प्रमुख उम्मीदवार जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके विरोधी चुनाव में धांधली की आशंका जता रहे हैं.