तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के AI वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि माँ को राजनीति के तराजू में नहीं तौला जाना चाहिए. यह भी कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, माँ जैसे शब्द को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए, क्योंकि यह पाप है और भगवान का प्रकोप बरसाता है.