केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, 'ये लालू प्रसाद यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं'. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार में मुख्यमंत्री और दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.