आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट में श्वेता सिंह बक्सर के राम रेखा घाट पहुंचीं, जहां गंगा में प्रदूषण, बेरोजगारी और नेताओं के प्रति जनता का गुस्सा देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर पर अपनी राय रखी. एक स्थानीय व्यवसायी ने कहा, 'तेजस्वी जी पे तो विश्वास है नहीं, वो हमारे बिहार का ही है, संपत्ति का घोटाला कर दे वैसे व्यक्तियों पे हम कैसे विश्वास कर सकते है?' रिपोर्ट में नमामि गंगे योजना की विफलता उजागर हुई, जहां शहर का गंदा नाला सीधे गंगा में गिर रहा है.