अनुष्का यादव कौन हैं? उनके भाई आकाश यादव की कहानी, जिनके लिए अपनी फैमिली और जगदानंद सिंह से लड़ गए थे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल्स से हुए पोस्ट, रिलेशनशिप के खुलासे और इसके बाद बड़े बेटे पर लालू यादव का एक्शन... आरजेडी में आए इस सियासी भूचाल में सबसे अधिक चर्चा अनुष्का यादव की हो रही है. अनुष्का यादव कौन हैं?

Advertisement
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं. तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि यह अनुष्का यादव हैं और हम एक-दूसरे को 12 साल से जानते हैं, प्यार भी करते हैं. हम लोग 12 साल से एक रिलेशनशिप में हैं. तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया.

Advertisement

लालू ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि तेज प्रताप का परिवार में कोई रोल नहीं होगा. तेज प्रताप की सोशल मीडिया पोस्ट और लालू यादव का एक्शन, इन सबके बीच एक नाम सुर्खियों में है- अनुष्का यादव. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार में भूचाल का एपिसेंटर बनकर उभरी अनुष्का यादव चर्चा का केंद्र बन गई हैं. अनुष्का यादव कौन हैं?

अनुष्का यादव कौन हैं?

अनुष्का यादव को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक उनका परिवार पटना के ही लंगरटोली में रहता है. अनुष्का के पिता का नाम मनोज यादव बताया जा रहा है. अनुष्का को लेकर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि वह आरजेडी की छात्र शाखा के प्रदेश अध्यक्ष रहे आकाश यादव की बहन हैं. आकाश यादव को तेज प्रताप यादव ने ही आरजेडी की छात्र शाखा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तब आकाश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर गगन यादव को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी.

Advertisement

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

जगदानंद से भिड़ गए थे तेज प्रताप

आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के आकाश को पद से हटाने पर भड़के तेज प्रताप ने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था. तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के खिलाफ कोर्ट जाने तक की बात कह दी थी. जगदानंद सिंह इससे इतने आहत हुए थे कि उन्होंने पार्टी छोड़ने तक का मन बना लिया था. हालांकि, लालू यादव ने हस्तक्षेप किया और जगदानंद सिंह को पार्टी में बने रहने के लिए मनाया. तब मामले को तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच पार्टी पर वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा गया था. आकाश की नियुक्ति तेज प्रताप ने की थी और उन्हें हटाकर जिन गगन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई, उनकी इमेज तेजस्वी समर्थन नेता की रही है.

यह भी पढ़ें: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए RJD से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल

तेज प्रताप के तेवर देख तब आरजेडी में बिखराव को लेकर भी चर्चा चल पड़ी थी. तेज प्रताप ने आरजेडी की गतिविधियों से दूरी बना ली थी और लालू-राबड़ी मोर्चा नाम से अपनी गतिविधियां तेज कर दी थीं. हालांकि, बाद में लालू यादव की सक्रियता से आरजेडी के भीतर का यह तूफान थम गया था और तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए कृष्ण की तरह सारथी की भूमिका निभाने तक की बात कहने लगे थे. अब, तेज प्रताप यादव ने जब सोशल मीडिया हैंडल से अनुष्का यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर 12 साल पुराने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है, आकाश का नाम भी चर्चा में आ गया है जो फिलहाल पशुपति पारस की पार्टी में युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

Advertisement

ताजा घटनाक्रम क्या?

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस रिश्ते को लेकर दो बार फोटो के साथ पोस्ट किया और दोनों बार पोस्ट डिलीट कर दिया. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भी तस्वीर पोस्ट कर रिश्ता सार्वजनिक किया. तेज प्रताप ने एक्स से भी पोस्ट डिलीट कर अकाउंट हैक की थ्योरी ही दोहराई. शनिवार शाम से तेज प्रताप की ओर से पोस्ट करना और फिर डिलीट करने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इसके बाद लालू यादव ने रविवार को एक के बाद एक पोस्ट कर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप का 'प्यार', परिवार का बहिष्कार... एक प्रेम कहानी से लालू फैमिली में आया भूचाल

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement