जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इस घटना को 'बहुत दुखद' बताते हुए कहा कि यह पर्यटकों की सुरक्षा में भारी चूक का परिणाम है. तेजस्वी ने पूछा कि पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ? और कहा कि किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी.
उन्होंने बिहार सरकार से भी सवाल पूछा कि क्या उसने कश्मीर गए बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम उठाए हैं? क्या कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, या फिर पूरी सरकार सिर्फ प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने में लगी है?
तेजस्वी ने जातीय जनगणना, 65 फीसदी आरक्षण और पिछड़ों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि "हम सब एकजुट हैं, पूरा विपक्ष साथ है, लेकिन सरकार को जवाब देना होगा कि इतनी बड़ी आतंकी घटना कैसे हो गई."
उन्होंने बताया कि महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी तैयार है और 4 मई को महागठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
आज की सर्वदलीय बैठक पर भी सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि उसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया गया, जबकि गवर्नर को बुलाया जा रहा है. तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि वे पहलगाम घटना के विरोध में कल शाम 7 बजे पटना में कैंडल मार्च करेंगे. मार्च इनकम टैक्स गोलंबर से डकबंगला चौराहे तक निकलेगा. महागठबंधन के सभी नेता इसमें शामिल होंगे और राज्य के हर जिले में मार्च आयोजित किया जाएगा.
शशि भूषण कुमार