'सामाजिक न्याय का ढोल पीटने वाले दल 65 फीसदी आरक्षण...', तेजस्वी ने CM नीतीश पर उठाए सवाल, NDA को घेरा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरक्षण सीमा बढ़ाकर 65 फीसदी किए जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने एनडीए के अन्य घटक दलों को भी घेरा है.

Advertisement
तेजस्वी यादव- फाइल फोटो तेजस्वी यादव- फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चार जून को आरक्षण का दायरा बढ़ाने के संबंध में एक पत्र लिखा था. तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 फीसदी किए जाने की मांग की थी. तेजस्वी यादव ने यह पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया था. तेजस्वी ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग दोहराते हुए एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोई जवाब नहीं देने पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि क्या नीतीश जी ने मेरे पत्र का जवाब इसलिए नहीं दिया क्योंकि उनके पास जवाब नहीं है. क्या वह आदतन ऐसा करते हैं या अधिकारी उन्हें पत्र दिखाते नहीं हैं? उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जिनके बलबूते मोदी सरकार चल रही है, सामाजिक न्याय का ढोल पीटने वाले ऐसे दल हमारी सरकार की ओर से बढ़ाई गई 65 फीसदी आरक्षण सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने में असफल क्यों हैं?

तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्गों की इस हकमारी के खिलाफ मुंह खोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति सिर्फ़ कुर्सी से चिपके रहने के लिए नहीं होती है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री से अगर यह सब लोग इस छोटी सी मांग को भी पूरा नहीं करा सकते हैं, तो इनकी राजनीति और ऐसे गठबंधन में रहना धिक्कार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'BJP को पहले ही मिल जाती है चुनाव की तारीख, पक्षपात करता है चुनाव आयोग...', तेजस्वी यादव का आरोप

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने इस विषय पर कुछ बोलने में असमर्थ हैं, तो उन्हें विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. इसके बाद देखिए हम कैसे इसे लागू कराते हैं. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने चार जून को सीएम नीतीश कुमार को संबोधित पत्र में उन्हें महागठबंधन की सरकार के समय जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण की बढ़ी सीमा नौवीं अनुसूची में शामिल कराने में विफल बताया था. तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में नीतीश सरकार से कई सवाल किए थे.

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव! काफिले में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी... मधेपुरा से पटना लौटते वक्त हुआ हादसा

तेजस्वी यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा था कि हमें जो करना है, हम वह करेंगे. उन्होंने जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा था कि दलित-आदिवासी, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्गों के वोट लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की पालकी ढो रहे अवसरवादी सुविधाभोगी नेताओं को बिहार की जनता भी अच्छे से समझेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement