रोड शो, जनसभा और सौगात... दो दिन के दौरे पर बिहार आएंगे PM मोदी, पटना से विक्रमगंज तक चुनावी बिगुल का आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना और विक्रमगंज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 29 मई की शाम 5 बजे पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट आएंगे. यहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में स्वागत किया जाएगा. (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में स्वागत किया जाएगा. (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

बिहार में चुनाव हैं और राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम यहां 29 और 30 मई को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पीएम मोदी पटना और विक्रमगंज में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उसके बाद 20 जून को फिर से बिहार आएंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 29 मई की शाम 5 बजे पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट आएंगे. यहां नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. 

Advertisement

रोड शो के जरिए होगा स्वागत

उसके बाद पीएम मोदी पटना के शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए बीजेपी कार्यालय जाएंगे. 32 जगह स्टेज के जरिए अलग-अलग विधानसभा और एनजीओ के द्वारा उनका अभिवादन होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका स्वागत होगा.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

पीएम मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 30 मई को शाहाबाद की धरती विक्रमगंज में आम जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10 बजे विक्रमगंज में जनसभा होगी. बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement