बिहार चुनाव में आरजेडी का खराब प्रदर्शन... नेता प्रतिपक्ष बन पाएंगे तेजस्वी यादव?

बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए ने 202 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन को करारी का हार का सामना करना पड़ा है. आरजेडी ने अपने इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन दोहराया है. पार्टी के खाते में 25 सीटें आई हैं. इससे पहले 2010 में आरजेडी 22 सीटें ही जीत पाई थी और पार्टी को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी नहीं मिली थी. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस बार नेता प्रतिपक्ष बन पाएंगे तेजस्वी यादव?

Advertisement
तेजस्वी यादव लगातार अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं. (Photo: PTI) तेजस्वी यादव लगातार अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 राष्ट्रीय जनता दल के लिए दुस्वप्न साबित हुआ है. कारण, यह चुनाव आरजेडी के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक साबित हुआ है. तेजस्वी यादव भले ही अपनी राघोपुर सीट बचाने में कामयाब रहे हैं लेकिन आरजेडी महज 25 सीटों पर सिमट गई है. यह आरजेडी के इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है. 2010 में पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीटें आई थीं.

Advertisement

अब सवाल ये है कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी यादव क्या नेता प्रतिपक्ष बन पाएंगे? दरअसल, उनके लिए ये पद मिलना मुश्किल नहीं है. क्योंकि बिहार का नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कम से कम 25 विधायकों का होना जरूरी है और आरजेडी के पास ये आंकड़ा है. बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या 243 है.

2020 में आरजेडी के खाते में आई 75 सीटें आई थीं. लेकिन इस बार पार्टी को सीधे 50 सीटों का नुकसान हुआ है. वहीं महागठबंधन सिर्फ 35 सीटें ही जीत पाई है. कांग्रेस की 6 और वाप दल समेत अन्य दलों की 4 सीटें शामिल हैं. 

2010 में मिली थी मात्र 22 सीट

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

2010 में भी आरजेडी की बिहार में तगड़ी हार हुई थी. इस चुनाव में आरजेडी 168 सीटों पर लड़ी और उसके खाते में मात्र 22 सीटें आई थी. इसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष का पद आरजेडी को नहीं मिल पाया था. इस चुनाव में जेडीयू को 115 और बीजेपी को 91 सीटें मिली थीं. NDA को कुल मिलाकर 206 सीटें मिली थीं.

Advertisement
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement