प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से किया नामांकन, मंदिर में उठाया त्रिशूल और गदा, महिलाओं को पहनाए जूते

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज नामांकन कर दिया है. पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ पदयात्रा निकाली और समर्थकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया.

Advertisement
प्रवेश वर्मा ने लाव लश्कर के साथ यात्रा निकालते हुए नामांकन दाखिल किया. प्रवेश वर्मा ने लाव लश्कर के साथ यात्रा निकालते हुए नामांकन दाखिल किया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज नामांकन कर दिया है. पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ यात्रा निकाली और समर्थकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने और पदयात्रा निकालने से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को जूते पहनाए और इसके बाद पदयात्रा निकालते हुए नामांकन दाखिल किया.

Advertisement

केजरीवाल पर साधा निशाना

इस दौरान प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल पर आज ईडी को केस चलाने को लेकर मिली अनुमति को लेकर कहा,'जो पाप किए हैं, दिल्ली वालों को लूटा है दिल्ली वालों के सपने बेचे हैं. लोगों का खून चूसकर शीश महल बना लिया. एक भी काम नहीं किया. दिल्ली को बर्बाद कर दिया. आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है. सांस नहीं ले पाते हैं. यमुना मैया मैली हैं तो उनके पापों की सजा तो मिलेगी.'

'नई दिल्ली से हार रही है AAP'

अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा,'वह चुनाव हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को लग रहा है की नई दिल्ली से पार्टी हार रही है. उनके पाप का भांडा फूट चुका है. इसलिए बौखलाहट में आरोप लगा रहे हैं.'

केजरीवाल ने किया पलटवार

Advertisement

प्रवेश वर्मा के महिलाओं को जूते पहनाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा,'बीजेपी दिल्ली के लोगों को खरीदना चाहती है. दिल्ली के लोगों का अपमान कर रही है. बीजेपी को क्या लगता है कि जूते बांटने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी?'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement