बंगाल के बाद बिहार पहुंचेंगे पीएम मोदी, पटना में रोड शो, शेखपुरा, विक्रमगंज से गोपालगंज तक अगले दो दिनों में कई कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के बाद दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. पटना में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होना है और इसके बाद शेखपुरा और विक्रमगंज से लेकर गोपालगंज तक पीएम के कई कार्यक्रम होने हैं.

Advertisement
पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटोः PTI) पटना में रोड शो करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटोः PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार के तूफानी दौरे का कार्यक्रम था. खराब मौसम के कारण पीएम का सिक्किम दौरा रद्द कर दिया गया. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बागडोगरा एयरपोर्ट से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिक्किम के गंगटोक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है. इसके बाद वह दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा में एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इसके बाद पटना के शेखपुरा मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार प्रदेश कार्यालय जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी का लगभग सात किलोमीटर लंबा रोड शो भी होना है. बिहार बीजेपी के कार्यालय में पीएम मोदी के पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है.

पीएम की यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित बताई जा रही है. पीएम मोदी के पटना में ही रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं और गैर सरकारी संगठनों की ओर से अभिवादन किए जाने की तैयारी है. पटना के बाद विक्रमगंज भी जाएंगे. शाहाबाद के विक्रमगंज में पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम की यह जनसभा 30 मई को सुबह 10 बजे से होनी है. प्रधानमंत्री विक्रमगंज से बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Advertisement

पीएम मोदी दो दिन के बिहार दौरे के दौरान शेखपुरा और विक्रमगंज से लेकर गोपालगंज तक, कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम इसके बाद 20 जून को फिर से बिहार दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा दी है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि पूंजी गुजरात में फले-फुले और बिहार के श्रमिक वहां जाकर सिर्फ मजदूरी करें, ये तो बिहार नहीं सहेगा.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: PM मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस नेताओं का निशाना, कहा- वादा पूरा नहीं करते पीएम

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दे दें मोदी जी. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि पीएम मोदी जो भी वादा करते हैं, वह कभी पूरा नहीं होता. चुनाव के समय सिर्फ घोषणा करते हैं. जनता मोदी से नाउम्मीद हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी डायलॉग देते घुम रहे हैं. लाइट कैमरा एक्शन चालू है, लेकिन वह पूंछ पहलगाम नहीं जा नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बता रहे हैं, लेकिन मोदी जी चुप हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM मोदी का सिक्किम दौरा रद्द, गंगटोक के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए शामिल

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी रोड शो और रैली करने में माहिर हैं. राहुल गांधी पहलगाम और पूंछ जा रहे हैं और मोदी जी रोड शो और रैलियां करने में व्यस्त हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि जनता उत्साहित है. पीएम मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि हम तो जिले-जिले घूम रहे हैं, जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

यह भी पढ़ें: स्टेज पर ब्रह्मोस की रेप्लिका, पीएम मोदी के बड़े कटआउट... रोड शो से पहले ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा पटना

बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पीएम का दौरा बिहार के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि पीएम जब भी बिहार आते हैं, सौगात देते हैं. उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया है कि पीएम मोदी बिहार के लिए कई घोषणाएं करेंगे. विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ है. नीतीश कुमार के राज में बिहार में अच्छा काम हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement