पटना में 'पंचायत आजतक' का आगाज, अमित शाह, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

पंचायत आज तक का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेता, राजनीतिक विशेषज्ञ बिहार की राजनीति, चुनावी रणनीति और विकास पर अपने विचार साझा करेंगे. ये मंच जनता और नेताओं के बीच संवाद, राजनीतिक विश्लेषण और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है.

Advertisement
अमित शाह, प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव पंचायत आजतक के मंच पर आएंगे. (Photo- ITG) अमित शाह, प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव पंचायत आजतक के मंच पर आएंगे. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

पटना में पंचायत आज तक का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में बिहार की राजनीति, सामाजिक मुद्दों और चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. दिन की शुरुआत बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष के सत्रों से होगी, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव, प्रदेश की जनता और शासन से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा होगी.

Advertisement

इसके बाद कांग्रेसी सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, रविशंकर प्रसाद, मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर, कन्हैया कुमार और अन्य नेता बिहार में पार्टी की योजनाओं, नेतृत्व और स्थानीय विकास पर अपनी बातें साझा करेंगे.

दोपहर और शाम के सत्रों में अलग-अलग पार्टियों के प्रवक्ता और वरिष्ठ राजनीतिक विशेषज्ञ बिहार में चुनावी माहौल, मीडिया और जनता की भूमिका पर अपने विचार रखेंगे. अंत में चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और अमित शाह बिहार के विकास, योजनाओं और भविष्य की दिशा पर अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे.

पंचायत आजतक के कार्यक्रम:

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

09:00 से 09:30 बजे: बीजेपी का ‘मिशन बिहार’

  • डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी बिहार एवं पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

09:30 से 10:00 बजे: 25 से 30… फिर से नीतीश!

  • संजय झा, कार्यकारी अध्यक्ष, JDU एवं सांसद, राज्यसभा

10:00 से 10:30 बजे: कितने ‘हाथ’... कांग्रेस के साथ!

Advertisement
  • अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद, राज्यसभा एवं चेयरमैन, प्रचार समिति, बिहार प्रदेश कांग्रेस

10:30 से 11:00 बजे: दस हज़ार बनाम रोजगार

  • रवि शंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद, लोकसभा, बीजेपी

11:00 से 11:45 बजे: अर्श पर या फर्श पर!

  • प्रशांत किशोर, संस्थापक, जन सुराज पार्टी

11:45 से 12:30 बजे: बिहार में कांग्रेस कितनी असरदार

  • कन्हैया कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति प्रभारी, NSUI

12:30 से 13:00 बजे: देखन में छोटन लगे...

  • मुकेश सहनी, संस्थापक, विकासशील इंसान पार्टी (VIP)

13:00 से 13:45 बजे: ‘मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना’ बिहार जिताएगी?

  • अनामिका पटेल, एमएलसी एवं प्रवक्ता, बीजेपी बिहार
  • अनुप्रिया यादव, प्रवक्ता, जनता दल (यूनाइटेड)
  • प्रियंका भारती, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
  • अनुकृति, प्रवक्ता, जन सुराज

13:45 से 14:45 बजे: लंच ब्रेक

14:45 से 15:15 बजे: कांग्रेस का हाथ… पप्पू के साथ!

  • राजेश रंजन 'पप्पू यादव', सांसद, लोकसभा, पूर्णिया (निर्दलीय)

15:15 से 16:00 बजे: बदलेगा बिहार या नीतीशे कुमार?

  • डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, राज्यसभा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • नीरज कुमार, पूर्व मंत्री, बिहार एवं प्रवक्ता, JDU
  • मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, RJD
  • अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

16:00 से 16:30 बजे: बिहार में राहुल फैक्टर

  • पवन खेड़ा, अध्यक्ष, मीडिया एवं प्रचार विभाग, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति

16:30 से 17:00 बजे: RJD के लालटेन में कितनी लौ

  • संजय यादव, सांसद, राज्यसभा, RJD

17:00 से 18:00 बजे: मुसलमान... किस पर मेहरबान?

Advertisement
  • सैयद ज़फर इस्लाम, पूर्व सांसद, राज्यसभा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
  • सैयद अफज़ल अब्बास, अध्यक्ष, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड एवं वरिष्ठ नेता, JDU
  • अली अनवर, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस
  • मो. अली अशरफ फातमी, वरिष्ठ नेता, RJD एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री

18:00 से 18:30 बजे: मोदी के हनुमान… नीतीश के लिए वरदान!

  • चिराग पासवान, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

18:30 से 19:30 बजे: बीस साल बाद…

  • तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार, RJD

20:00 से 21:00 बजे: फिर एक बार… एनडीए सरकार

  • अमित शाह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement