कन्हैया कुमार की अगुवाई में कांग्रेस ने पश्चिमी चंपारण के भितिहरवां स्थित ऐतिहासिक गांधी आश्रम से 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा की शुरुआत की थी. 16 मार्च को पश्चिमी चंपारण से शुरू हुई यह पदयात्रा अब पटना पहुंचकर संपन्न हो गई है. पदयात्रा के समापन के मौके पर पटना पहुंचे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) पर जमकर हमला बोला. पायलट ने पेपर लीक के मुद्दे पर भी बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
सचिन पायलट ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन करना ही था तो बिहार के युवाओ के लिए 10-20 लाख नौकरी मांग लेते. नीतीश कुमार के समर्थन से केंद्र की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान सिर्फ इतना चाहते है कि यहां चंद पैसों के लिए पेपर लीक न हो. सचिन पायलट ने कहा कि बिहार पेपर लीक सेंटर बनता जा रहा है. आज लाखों नौजवान बिहार में संभावनाओं को देख दूसरे राज्य चले गए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या कन्हैया कुमार ने हाईजैक किया तेजस्वी यादव का एजेंडा? बिहार में कांग्रेस की पदयात्रा का कैसा होगा असर
उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान छात्रों में इतना टैलेंट है. फिर भी यहां की सरकार उनका पलायन करवा रही है. सचिन पायलट ने तंज करते हुए कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार ढंग की नहीं, सिर्फ संघ की नौकरी देना चाहती है. उन्होंने सेना भर्ती का मुद्दा भी उठाया और अग्निवीर योजना की आलोचना की. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि बिहार में छात्रों का एक बड़ा समूह ऐसा होता था जो देश की फौज में जाता था, लेकिन अग्निवीर ने उनका सपना तोड़ दिया.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: बिहार: जिस दुर्गा मंदिर में कन्हैया कुमार ने की सभा, वहां के प्रांगण को लोगों ने गंगाजल से धोया!
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने अपनी पदयात्रा को लेकर कहा कि 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा, शोषित वंचित बिहार की आम जनता के सवाल उठाने के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि हम आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का प्रयास करेंगे. हमें उम्मीद है कि बिहार के मुखिया बिहार की जनता की आवाज और मांग को सुनेंगे. इससे पहले कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया था. गौरतलब है कि कन्हैया कुमार की इस पदयात्रा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होने बेगूसराय पहुंचे थे.
रोहित कुमार सिंह / अनिकेत कुमार