हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी तेज, मेनिफेस्टो समिति का ऐलान, देखें किन नेताओं को मिली जगह

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में 90 विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था. राज्य में 1 अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। पिछली बार यानी 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे.

Advertisement
बीजेपी ने मेनिफेस्टो समिती का ऐलान कर दिया है बीजेपी ने मेनिफेस्टो समिती का ऐलान कर दिया है

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:50 AM IST

हरियाणा भाजपा ने सोमवार को 1 अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ के नेतृत्व में एक मेनिफेस्टो समिति का गठन किया. पार्टी के एक बयान के अनुसार, राज्य पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने समिति के गठन की घोषणा की, जिसमें 14 अन्य सदस्य होंगे.

बयान में कहा गया है कि समिति का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व मंत्री ओ पी धनखड़ करेंगे. 14 अन्य सदस्यों में वरिष्ठ नेता अभिमन्यु, रणबीर गंगवा, विपुल गोयल, किरण चौधरी, भव्य बिश्नोई और सुनीता दुग्गल शामिल हैं. 

Advertisement

बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में 90 विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया था. राज्य में 1 अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पिछली बार यानी 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे. चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को हुआ था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

कैसे रहे थे पिछले चुनाव के नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. तब कांग्रेस को 28.2 फीसदी वोट मिले थे और पार्टी 31 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 14.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 10, हरियाणा लोकहित पार्टी को एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट पर जीत मिली थी. सात निर्दलीय और एक अन्य भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. कोई भी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 46 सदस्यों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी.

Advertisement

चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी एक्टिव मोड में आई और जेजेपी, हरियाणा लोकहित पार्टी और निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना ली थी. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से गठबंधन तोड़ मनोहरलाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया था.

2014 में पहली बार बनी बीजेपी की सरकार

हरियाणा विधानसभा के लिए 2014 में हुए चुनावों में पहली बार बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. तब आईएनएलडी 19 सीटें जीतकर दूसरे और कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी. 2019 में फिर से हरियाणा चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी और बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. कांग्रेस का कारवां 31 सीटों पर रुक गया और नई-नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटों पर जीत मिली. चौटाला परिवार की पार्टी आईएनएलडी एक सीट ही जीत सकी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement