'ऐसे में क्या फेयर चुनाव संभव है?', मोकामा में दुलार चंद के घर पहुंचे पप्पू यादव, EC पर निशाना

मोकामा के तारतर में जन सुराज कार्यकर्ता दुलार चंद यादव की हत्या के बाद माहौल गरम है और चुनाव से पहले इलाके में तनाव बढ़ गया है. मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने इस हत्या को ‘निर्मम और नियोजित’ बताया और आरोप लगाया कि इलाके में लगातार एक ही तरह का आतंक पनप रहा है, जिसे कुछ लोग हीरो बनाते हैं.

Advertisement
पप्पू यादव ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में जांच की मांग की है. (Photo: Screengrab) पप्पू यादव ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग में जांच की मांग की है. (Photo: Screengrab)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

मोकामा के तारतर इलाके में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलार चंद यादव की हत्या के बाद इलाके में रोष फैल गया है. जिले में छह तारीख को चुनाव के मद्देनजर लोगों में तनाव बढ़ गया है. मृतक के घर पहुंचे निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक निर्मम और नियोजित हत्या है.

पप्पू यादव ने घटनास्थल पर कहा कि दुलार चंद की 'जानवरों की तरह' पिटाई और टारगेट करके गाड़ी से घसीट कर हत्या की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में पहले भी एक ही तरह के आतंक की हिस्सेदारी बार-बार देखी गई है और ऐसे लोगों को कुछ लोग हीरो बनाकर आगे बढ़ा देते हैं. पप्पू यादव ने कहा, 'यह आतंक हर जाति में फैला हुआ है और उसे हीरो बनाना समाज के लिए सबसे बड़ा दुखदाई कदम है.'

Advertisement

'ऐसे में फेयर चुनाव संभव होगा?'

उन्होंने प्रशासन और सरकार पर भी आक्रोश जताया और दावा किया कि शासन-प्रशासन कुछ गिरोहों का संरक्षण कर रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि स्थानीय और उच्च पदाधिकारी निष्क्रिय बैठे हैं, जिससे अपराधियों को बल मिला है, और उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इन हालात में फेयर चुनाव संभव हो पाएगा.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

'घटना की HC और SC मॉनिटरिंग में जांच हो'

पप्पू यादव ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए अदालतों से तत्काल और प्रभावी कदम की अपील की. उन्होंने मांग की है कि घटना की हाई कोर्ट एवं सर्वोच्च न्यायालय मॉनिटरिंग में स्वतंत्र जांच हो, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, मृतक परिवार एवं विपक्षी उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए और स्पीडी ट्रायल हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement