सिक्योरिटी तोड़कर राहुल गांधी को Kiss करने दौड़ा युवक, पूर्णिया में बाइक यात्रा के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा को जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है, वह इस बात का सबूत है कि बिहार की जनता वोट चोरी के खिलाफ एकजुट है. राहुल ने कहा कि जब हमने वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो करोड़ों बिहारी हमारे साथ खड़े दिखे. यही कारण है कि लोग बड़ी संख्या में यात्रा से जुड़ रहे हैं.

Advertisement
राहुल गांधी ने पूर्णिया में बुलेट चलाई और उनके पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे.  (Photo: Screengrab) राहुल गांधी ने पूर्णिया में बुलेट चलाई और उनके पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • पटना,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बाइक पर नजर आए. राहुल गांधी ने पूर्णिया में बुलेट चलाई और उनके पीछे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे. दोनों नेताओं ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक यात्रा की और बीच रास्ते एक ढाबे पर रुककर चाय भी पी. 

इस दौरान सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली जब एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी की बाइक तक पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को हटाकर हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बिहार की जनता वोट चोरी के खिलाफ खड़ी है. उन्होंने कहा, 'हमने जो कहा कि वोट चोरी हुई है, उस पर करोड़ों बिहारी यकीन करते हैं. यही वजह है कि यात्रा को इतना समर्थन मिल रहा है. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में उसने यह काम नहीं किया. हम दबाव बना रहे हैं कि चुनाव आयोग का रवैया बदले. हम बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे.'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यहां छोटे-छोटे बच्चे भी उनके कान में आकर कहते हैं- 'वोट चोर, गद्दी छोड़.' उन्होंने इसे बिहार की राजनीतिक जागरूकता का सबूत बताया.

'चुनाव आयोग बन गया है गोदी आयोग'

Advertisement

वहीं, तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'अब चुनाव आयोग, चुनाव आयोग नहीं रहा, यह 'गोदी आयोग' बन गया है. वह बीजेपी का सेल और कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है. लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने के लिए ही यह यात्रा निकाली गई है. गांव-गांव जाकर यह साफ दिखा है कि चुनाव आयोग की साख अब खत्म हो चुकी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement