महायुति में अब भी 106 सीटों पर पेच, मुंबई से दिल्ली तक मंथन, शाह से मिलेंगे शिंदे, फडणवीस और अजित पवार

बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजीत पवार गुट वाली महायुति में सीटों के बंटवारे की बातचीत अंतिम दौर में हैं. महायुति की बची हुई सीटें तय करने के लिए आज दिल्ली में अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस की बैठक है. शिंदे गुट वाली शिवसेना 45 और अजित पवार अपने 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
आज अमित शाह संग होगी महायुति के नेताओं की बैठक आज अमित शाह संग होगी महायुति के नेताओं की बैठक

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

चुनाव महाराष्ट्र में है लेकिन महायुति खेमे की तरफ से दिल्ली में हलचल है. महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली में हैं और अब सीएम एकनाथ शिंदे भी दिल्ली आ रहे हैं. तीनों नेता आज सीटों पर फाइनल बातचीत के लिए अमित शाह से मिलेंगे. 

सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर में दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद महायुति के नेताओं की बैठक अमित शाह के साथ होगी. दरअसल राज्य की कुछ सीटें ऐसी है जहां तीनों सहयोगी दावा कर रहे है और इस बैठक का मकसद इन्हीं सीटों पर सहमति बनाना है.

Advertisement

कई सीटों पर युति के दल आपस में ही कर रहे हैं दावा

आष्टी विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक बालासाहेब आसबे एमएलए है, लेकिन वहां बीजेपी के सुरेश धस चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं तासगांव में बीजेपी पूर्व सांसद संजय काका के बेटे को चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन यहां अजित पवार अपनी पार्टी के कैंडिडेट को लड़ाना चाहते हैं. यहां शरद पवार गुट के रोहित पाटील चुनाव लड़ सकते हैं. तीनों दल दावा कर रहे हैं कि ये सभी मसले आज की बैठक में सुलझा लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: महायुति में रारः मुंबई की दो सीटों को लेकर शिंदे शिवसेना और BJP क्यों अड़ गए हैं?

106 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम नहीं हुआ है ऐलान
बीजेपी महाराष्ट्र के लिए अपने 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना 45 और अजित पवार अपने 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुके हैं. कुल मिलाकर राज्य की 288 सीटों में से महायुति 182 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है और 106 सीटें अभी प्रत्याशियों का चुनाव अभी बाकी है. इसे लेकर आज दिल्ली में बैठक है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं.  वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ा दल है.

20 नवंबर को है चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की नाव अजित पवार ही डुबोएंगे, इन पांच बातों से समझिए | Opinion

जून 2022 में शिवसेना में आंतरिक कलह हो गई. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को तोड़ दिया. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए. अब शिवसेना दो गुटों में बंट चुकी है. शरद पवार की एनसीपी भी दो गुट- शरद पवार और अजित पवार में बंट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement