महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले (Shishupal Patle) कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. वो आज मुंबई में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. शिशुपाल पटले ने पिछले महीने किसानों और युवाओं की दुर्दशा के प्रति बीजेपी की उपेक्षा पर दुख जताते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
शिशुपाल पटले ने 2004 में भंडारा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. पटले 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रफुल्ल पटेल को हराकर जीत हासिल की थी. हालांकि, 2009 में वह दूसरी बार सीट जीतने में असफल रहे.
बीजेपी के लिए बड़ा झटका
शिशुपाल पटले का इस्तीफा विदर्भ के भंडारा-गोंडिया लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शिशुपाल पटले को कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी मैदान में उतार सकती है.
बता दें कि पटले पोवार समुदाय से आते हैं, जो खानाबदोश जनजाति श्रेणी में आता है. विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ भंडारा जिले में भी उनकी अच्छी खासी आबादी है.
शिशुपाल पटले से पहले पूर्व बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री सूर्यकांत पाटिल ने 25 जून को बीजेपी छोड़कर एनसीपी (SP) का दामन थाम लिया था. मराठवाड़ा की नेता ने 2014 में अविभाजित एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. हाल ही में हुए आम चुनावों में बीजेपी द्वारा हिंगोली लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने से वह नाराज बताई जा रही थीं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दी लाड़ली बहन योजना पर रोक लगाने की चेतावनी, असमंजस में महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को 'मुंबई तक बैठक' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव, राज्य की राजनीति और महाराष्ट्र के लिए अपने दृष्टिकोण के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा सरकार में तीन दल शामिल हैं, लेकिन विपक्ष के निशाने पर वही क्यों रहते हैं तो उन्होंने कहा, 'हमारे विपक्षी दलों के पास 50 साल के अनुभव वाले नेता हैं. वे जानते हैं कि महायुति का सेंटर ऑफ पावर कहां है. वे जानते हैं कि किसे निशाना बनाना है.'
ऋतिक