'खड़गे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया... वोट के लिए परिवार को भूल गए', CM योगी का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन दोनों राज्यों के चुनाव में एक नारा सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो है 'बंटेंगे तो कटेंगे.' ये नारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है, जिसका समर्थन अब पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष इसपर हमलावर है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खरगे पर सीएम योगी का बड़ा हमला. (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खरगे पर सीएम योगी का बड़ा हमला. (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन दोनों राज्यों के चुनाव में एक नारा सबसे ज्यादा चर्चा में है और वो है 'बंटेंगे तो कटेंगे.' ये नारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है, जिसका समर्थन अब पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष इसपर हमलावर है. खासकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी हर चुनावी रैली में योगी के इस नारे को संविधान के खिलाफ बता रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन अब योगी आदित्यनाथ ने भी खड़गे पर बड़ा पलटवार किया है.

Advertisement

योगी ने खड़गे पर किया पलटवार

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, 'खड़गे का गांव भी जलाया गया था . उनकी माताजी, चाची और बहन को निजाम के रजाकारों द्वारा जलाया गया था . लेकिन खड़गे सच्चाई को नहीं बोलना चाहते . क्योंकि उनको लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो वोट खिसक जाएगा . रजाकारों ने हिन्दुओं का कत्लेआम किया था . सच्चाई खरगे जी स्वीकार नहीं करना चाहते . वोट के लिए परिवार के बलिदान को भूल गए.' ये बातें योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के अचलपुर में एक रैली के दौरान कहीं.

यह भी पढ़ें: 'कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, वचन से योगी होता है...', अखिलेश यादव का CM योगी आदित्यनाथ पर हमला

योगी पर निशाना साध रहे हैं खड़गे

झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर निशाना साधा था. उन्होंने इस नारे को आतंकी की भाषा बताया है. झारखंड के पांकी में एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाई एक काम करो, दो-दो काम क्यों करते हो. जो साधु-संत होता है वो तो सभी का होता है. बांटों, काटों में क्यों जा रहे हो. ये लोगों को बोल रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये साधु काम है? नागपंथ का काम है? उन्होंने ये भी कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे आतंकी कह सकता है आप नहीं, आप एक मठ के व्यवस्थापक हो. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. दोनों राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement