कटिहार में उड़ान नहीं भर पाया निरहुआ का हेलीकॉप्टर, खत्म हो गया तेल और फिर...

कटिहार के आजमनगर में बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह की जनसभा में पहुंचे भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब उनके हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया. करीब 45 मिनट तक हेलीकॉप्टर में इंतजार करने के बाद उन्हें सड़क मार्ग से पूर्णिया रवाना होना पड़ा. इस दौरान हेलीपैड पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे प्रशासन को सुरक्षा संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े.

Advertisement
सड़क मार्ग से पूर्णिया निकले निरहुआ सड़क मार्ग से पूर्णिया निकले निरहुआ

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बिहार के कटिहार में आजमनगर थाना मैदान में शनिवार को भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को उस वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब उनकी जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.

खत्म हो गया हेलीकॉप्टर का फ्यूल

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म होने और एयर सिग्नल में देरी के कारण उन्हें करीब 45 मिनट तक हेलीकॉप्टर में ही इंतजार करना पड़ा. आखिरकार, स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें सड़क मार्ग से पूर्णिया रवाना किया.

Advertisement

निरहुआ प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा स्थल पर पहले से ही हजारों की भीड़ जुटी हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल थे. निरहुआ के हेलीपैड पर पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

निरहुआ ने भोजपुरी अंदाज में निशा सिंह के लिए मांगा वोट

मंच से निरहुआ ने भोजपुरी अंदाज में निशा सिंह के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की और एक गाना गाकर माहौल को उत्साहित किया. सभा खत्म होने के बाद वह हेलीपैड की ओर लौटे और हेलीकॉप्टर में बैठ गए. तभी पायलट ने बताया कि हेलीकॉप्टर में उड़ान के लिए पर्याप्त फ्यूल नहीं है और एयर ट्रैफिक सिग्नल मिलने में देर हो रही है.

हेलीकॉप्टर उड़ान में देरी होती देख भीड़ ने बैरिकेटिंग तोड़ दी और बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए. लोग निरहुआ और हेलीकॉप्टर की झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा घेरे में निरहुआ को निकाला और उन्हें लग्जरी गाड़ी से पूर्णिया रवाना कर दिया.

Advertisement

कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि एयर ट्रैफिक सिग्नल और फ्यूल प्रॉब्लम के कारण निरहुआ को सड़क मार्ग से भेजना पड़ा. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी लोग सुरक्षित रहे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement