J-K Election Result: बीजेपी के देवेंद्र राणा की सबसे बड़ी जीत, पीडीपी के नाइक सबसे कम मार्जिन से जीते

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में बीजेपी के देवेंद्र राणा ने नागरोटा सीट से सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है, जबकि पीडीपी के रफीक अहमद नाइक त्राल सीट से सबसे कम मतों के अंतर से विजयी रहे. सज्जाद लोन भी अपनी हंदवाड़ा सीट बचाने में कामयाब रहे.

Advertisement
रफीक अहमद नाइक, देवेंद्र राणा रफीक अहमद नाइक, देवेंद्र राणा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों में बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली, जब देवेंद्र राणा ने नागरोटा सीट से 30,472 मतों के विशाल अंतर के साथ जीत दर्ज की. राणा पहले भी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के टिकट पर 2014 के चुनाव में विजयी रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है. उनके सामने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह चुनाव लड़ रहे थे, जिन्हें 17,641 वोट मिले.

Advertisement

देवेंद्र राणा की जीत के अलावा, कुछ अन्य बीजेपी उम्मीदवारों ने भी बड़े अंतर से चुनाव जीता. कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने 29,728 वोट के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी में शामिल हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व नेता सुरजीत सिंह सलाथिया ने सांबा सीट से 29,481 वोट के अंतर से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादी उम्मीदवारों का सूपड़ा साफ, इंजीनियर रशीद की पार्टी और जमात को बड़ा झटका

सबसे कम मार्जिन से जीते पीडीपी कैंडिडेट

पीडीपी के रफीक अहमद नाइक भी अपनी सीट जीतने में कामयाब हुए और उनकी सबसे कम मार्जिन की है. त्राल विधानसभा सीट से उन्होंने महज 460 वोट के अंतर से जीत दर्ज की. नाइक को 10,710 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर सिंह चन्नी को 10,250 वोट हासिल हुए. एनसी के विद्रोही उम्मीदवार ने 9,778 और एआईपी के हरबक्ष सिंह ने 8,557 वोट हासिल किए.

Advertisement

इन उम्मीदवारों ने भी बचाई अपनी सीट

बीजेपी के किश्तवाड़ उम्मीदवार शगुन परिहार ने भी छोटी अंतर के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने एनसी के सजाद किचलू को 521 वोट से हराया. इस चुनाव में कुछ उम्मीदवार ऐसे भी थे, जिन्होंने 1,000 वोट से कम अंतर से जीत हासिल की. पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सजाद गनी लोन ने अपने पारिवारिक गढ़ हंदवाड़ा को बचाने में कामयाब रहे, और महज 662 वोट से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी के बलदेव राज शर्मा की जीत

निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने पूर्व मंत्री जीएम सरूरी को 643 वोट से हराया. इस सीट पर चार उम्मीदवार थे, जिसमें शर्मा को 14,195 वोट मिले, जबकि सरूरी ने 13,552 वोट हासिल किए. कांग्रेस के मोहम्मद जफरुल्लाह ने 12,533 और बीजेपी के तारिक हुसैन कीन ने 9,550 वोट हासिल किए. सज्जाद लोन भी अपनी हंदवाड़ा सीट बचाने में कामयाब रहे और उन्होंने 662 वोटों से जीत दर्ज की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement