'पार्टी को कम आंकने वालों को पछताना पड़ेगा', हरियाणा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर AAP का निशाना

आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध में फंस गई है. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार आप ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक (फाइल फोटो) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच आम आदमी पार्टी ने शनिवार को चेतावनी दी कि जो लोग पार्टी को कम आंकते हैं, उन्हें पछताना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी हरियाणा चुनाव में सभी 90 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पाठक ने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें 'जारी' किया जाएगा, हम सब कुछ घोषित कर देंगे. हम सभी सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और जो लोग हमें कम आंकते हैं, उन्हें भविष्य में खुद इसका पछतावा होगा."

दरअसल, आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध में फंस गई है. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार आप ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है.

इससे पहले दिन में आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बातचीत चल रही है और उम्मीद जताई कि कुछ निष्कर्ष निकलेगा. जब उनसे पूछा गया कि अगर आप कांग्रेस के साथ गठबंधन करती है तो वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, "बातचीत चल रही है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी." कक्कड़ ने कहा, "हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं." 

Advertisement

बता दें कि आप हरियाणा में लगातार प्रचार कर रही है. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शनिवार को राज्य में जनसभाएं करेंगी.

शुक्रवार को आप सूत्रों ने दावा किया कि गठबंधन को लेकर बातचीत टूटने के कगार पर है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पार्टी 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है और रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. INDIA ब्लॉक के घटक दल आप और कांग्रेस ने हरियाणा, गुजरात और दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ा था. हरियाणा में आप ने कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ा, जहां उसके राज्य इकाई प्रमुख सुशील गुप्ता भाजपा के नवीन जिंदल से हार गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement